Refurbished Meaning in Hindi | What is Refurbished Product in Hindi

Refurbished Meaning in Hindi

Refurbished Meaning in Hindi

Refurbished Meaning in Hindi: अभी भारत में रिफर्बिश्‍ड स्मार्टफोन और कही सारे गेजेट्स की ई-कॉमर्स मार्केट बहुत बढ़ रही है। अब भारत में रिफर्बिश्‍ड और अनबॉक्स जैसे शब्द एक आम बात हो गई है। यह मार्केट में सभी टेक्निकल चीज की रिफर्बिश्‍ड होती हैं। Refurbished का हिंदी में मतलब नया करना होता है

हम आपको रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट्स के बारे में अधिक जानकारी दे रहे है। Here some more Details of Refurbished meaning in Hindi

मोबाइल के फायदे और नुकसान | Mobiles Advantage and Disadvantage Hindi

 

रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट्स क्या होता है?/What is Refurbished Product?

◾यह प्रोडक्ट्स को ग्राहक ने कंपनी को किसी वजसे वापस दिया गया होता है।

◾इस रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट्स को कंपनी रिपेयर कर के बिकने लायक बनाते है।

◾इस प्रोडक्ट को कंपनी असी तरह से वर्किंग लायक बनाती है।

◾यह रिफर्बिश्‍ड फोन को नए फोन जितनी वोरंटी दी जाती है।

◾इस को फिर पेक किया जाता है,और रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट्स के रूप में सेल किया जाता है।

◾यह प्रोडक्ट मार्केट में सेल किया जाता है,इस की बाजार कीमत काफी कम रखी जाती है।

◾यह रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट्स को वापस कारने की कई वजह हो सकती है।

 

रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट्स ग्रेड के हिसाब से क्या होता है?

◾Grade A

यह प्रोडक्ट बिल्कुल नए प्रोडक्ट जैसा होता है।इस लिए इस प्रोडक्ट को ग्रेड A में शामिल किया जाता है।

◾Grade B

यह प्रोडक्ट नए प्रोडक्ट जैसे ही होते है , लेकिन इस प्रोडक्ट में कुछ जगह डैमेज और खरोच होते है। इस लिए इन प्रोडक्ट को ग्रेड B में सामिल किया जाता है।

◾Grade C

इस प्रोडक्ट को आप देखते ही बता सकते है कि यह प्रोडक्ट को पहले इस्तेमाल किया गया है।यह प्रोडक्ट काफी डेमेज पर खराब होता है।

◾Grade D

यह प्रोडक्ट को ग्राहक ने पूरी तरह से यूज किया गया दिखता है। यह प्रोडक्ट पूरी तरह से सेकेंड हेड प्रोडक्ट दिखता है। इस लिए इसे ग्रेड D में सामिल किया जाता है।

इस तरह रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट को ग्रेड के हिसाब से डिवाइस किया जाता है।और इस से ग्राहक को खरीदी करने में आसानी मिलती है।

Redmi Note 7 Review : The Next King Of Midrange Smartphones

 

रिफर्बिश्‍ड मोबाईल फोन क्या होता है?/What is Refurbished Mobile?

◾इस मोबाईल फोन को ग्राहक ने किसी वजह से कंपनी को रिटर्न दिया होता है।

◾यह फोन को कंपनी रिपेयर के पास चेक करने भेज ती है।

◾रिपेयर इस फोन को चेक करके खामीया निकाल ता है।

◾यह मोबाईल फोन को रिपेयर किया जाात है, बाद में इसे रिफर्बिश्‍ड मोबाईल फोन के नाम से सेल किया जाता है।

◾इस की वोरांटी नए फोन जितनी होती है।

◾यह मोबाईल फोन की कीमत काफी कम रखी जाती है। इस लिए ग्राहक को कम कीमत में असा मोबाइल फोन मिल जाता है।

◾कंपनी के द्वारा इसे मार्केट में सेल के रूप में लॉन्च किया जाता है।

हम आपक रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट्स खरीद ने के फायदे और खरीद ते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिये उस के बारे में अधिक जानकारी दे रहे है।

 

रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट्स खरीद ने के फायदे

◾इस प्रोडक्ट को खरीद ने का मुख्य कारण इस की काम कीमत होती है।

◾यह रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट्स पर वारंटी भी मिलती है, जो कि नए प्रोडक्ट जितनी ही होती है।

◾रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट्स को खरीद ने से कम कीमत में नए जैैसा प्रोडक्ट मिल जाात है।

◾आपको यहां कई सारे रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट् मार्केट मिल जाते है, जैसे कि फ्रीज, टीवी, मोबाइल फोन, और कम्प्यूटर जैसे कई सारे प्रोडक्ट मिल जातेे हैं।

 

रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट्स लेने से पहले किन बातों का रखें ख्याल

◾रिफर्बिश्‍ड मोबाईल फोन लेेंने से पहले ईएमईआई नंबर जरूर चैक करें।यह नंबर आपको को बैटरी के अंदर की तरफ दिख जाएगा।

◾आप महंगा रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीद रहे हो तो 6 महीने के अंदर का खरीद ना अच्छा रहेगा।

◾यह मोबाइल फोन लेने से पहले उसका सोफ़वेर जरूर चेक करे।

◾रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट् को खरीद ते समय ग्राहक को यह सभी बातो का ध्यान रखना चाहिए।

 

You can read more about Refurbished Product Here…