RealMe X Review In Hindi | RealMe X specifications and Details Hindi

RealMe X in Hindi

RealMe X Review Hindi

RealMe X in Hindi: RealMe ने अपना नया स्मार्टफोन हालही में लॉन्च किया जो अभी काफी चर्चा में है। इस फ़ोन में RealMe ने वाकई काफी मेहनत की हो ऐसा लग रहा है। इस फ़ोन को देखते ही प्रीमियम वाली फिलिंग आती है। इस फ़ोन को मिड रेंज प्राइस कंस्यूमर को देकते हुए रखी है। प्राइस के हिसाब से इसके स्पेसिफिकेशन काफी बढ़िया दिए गए है। अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें पॉप उप सेल्फी कैमरा, इन डिस्पले फिंगर प्रिंट सेंसर और अमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे प्रीमियम फीचर्स होने के बावजूद इसकी प्राइस RealMe ने 16,999 रूपये रखी है जो की कस्टमर्स को काफी पसंद आ रही है।

अब यहाँ मैं आपको RealMe के और Specifications बताता हु।

Redmi Note 7 Review : The Next King Of Midrange Smartphones

RealMe X Specifications in Hindi

Camera

इस फ़ोन में 48 MP का प्राइमरी और 5 MP का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सोनी का IMX586 sensor के साथ आता है।

यह फ़ोन में 16 MP पॉप उप सेल्फी कैमरा है जो की Sony IMX471 sensor के साथ आता है।

 

Display

यह RealMe का पहला ऐसा फ़ोन है जो नौच के बिना आता है। ये फ़ोन 19.5:9 aspect ratio and 91.2% screen-to-body ratio के साथ आता है। इस फ़ोन में 6 .53 इंच की AMOLED डिस्प्ले लगाई गई है। इस फ़ोनमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। और यह फ़ोन की डिस्प्ले को गोरिल्ला गिलास 5 से सुरक्षित किया गया है। इस फ़ोन की डिस्प्ले 395 ppi की है जो दिखने में काफी अच्छी लगेगी।

 

Performance

RealMe X Snapdragon 710 प्रोसेसर के साथे आता है। यह फ़ोन Adreno 616 GPU के साथ आता है। इस फ़ोन को दो वैरिएंट में पेश किया गया हे। जो की 4GB/8GB RAM+128 Storage के साथ आता है।

 

Bettry

इस फ़ोन में 3765 mAh दी गई है। इस फ़ोन में बड़ी बेटरी होनेसे आप ऐसे एक बार चार्ज करके पुरे दिन आराम से इस्तेमाल कर सकते है। RealMe X VOOK फ़ास्ट चार्ज v3.0 को सपोर्ट करता है और VOOK v3.0 चार्जर के साथ आता है जो एक अच्छी बात है। इस फ़ोन की ध्यान रखने की बात यह है की आप इसकी मेमोरी एक्सपैंड नहीं कर सकते, मतलब की आप इसमें अलग से मेमोरी कार्ड नहीं लगा सकते।

 

Other Features

  • यह फ़ोन Dolby Atmos के साथ आता है जो की आपको अलग ही फील देता है।
  • RealMe X में चार्जिंग एंड डाटा ट्रांसफर के लिए Type-c पोर्ट दिया गया है जो बहोत ही अच्छी बात है।
  • इस फ़ोन की बॉडी प्लास्टिक से बनी है और फ़ोन दो कलर (Steem White/Punk Blue) में मिलते है।
  • इस डिवाइस में 3.5 mm ऑडियो जैक भी है जोकि एक अच्छी बात है।
  • फोन में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4 जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0 है

Best Buy : Flipkart

 

Mi ने लॉन्च किया सिर्फ 1,199 रुपए का वोटरप्रूफ ट्रिमर | Mi Beard Trimmer in Hindi