मोबाइल के फायदे और नुकसान | Mobiles Advantage and Disadvantage Hindi

मोबाइल के फायदे और नुकसान

मोबाइल के फायदे और नुकसान/Mobiles Advantage and Disadvantage in Hindi

इस युग में मोबाइल फोन का हमारे जीवन में एक अहम हिस्सा है। इस युग में हरेक के पास मोबाइल फोन है, चाहे ओ गरीब हो या अमीर हो सबके पास मोबाइल फोन होता है। अभी का मोबाइल फोन पिछले 5 वर्ष के मोबाईल फोन से अधिक अच्छा हो गया है। मोबाइल फोन से होने वाले फायदे और नुकसान से सभी लोग परिचित है।

अब में आपको मोबाइल फोन के बारे में अधिक अच्छी Details बता रहा हूं।

Mi ने लॉन्च किया सिर्फ 1,199 रुपए का वोटरप्रूफ ट्रिमर | Mi Beard Trimmer in Hindi

मोबाइल फोन के फायदे

  • मोबाइल फोन से अब हर एक लोग संपर्क में रह सकते है।
  • मोबाईल फोन के जीपीएस /GPS सिस्टम से हम किसी भी स्थल तक पहुंच सकते है।
  • इस युग में मोबाईल फोन एक मनोरंजन का साधन बान ही गया है।
  • मनोरंजन के लिए हम मोबाईल फोन से गाना,फिल्म,गेम्स जैसे अनेक कार्य कर सकते है।
  • इस युग में मोबाईल फोन से खाना भी मगा सकते है।
  • मोबाइल फोन से हम अपना ईमेल भी चेक कर सकते हैं।
  • इस युग में तो मोबाईल फोन में इंटरनेट होने से हम दुनिया भर की जानकारी ले सकते है।
  • मोबाईल फोन में केमेरा होने से हम दुनिया भर की तस्वीरे खिस सकते है।
  • मोबाईल फोन में हमे एक फ्लैश लाइट भी मिल जाती है, जिसे हम टोच लाइट के बदले में भी उपयोग कर सकते हैं।
  • इस युग में कम्प्यूटर के बदले में मोबाईल फोन का इस्तेमाल होने लगा है।

 

मोबाईल फोन के नुकसान

Mobiles Disadvantage

  • मोबाईल फोन से निकल ने वाला रेडिएशन से मानव शरीर को नुकसान पोहच सकता है।
  • इस युग में मोबाईल फोन के कारण विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई लिखाई  बहुत कमजोर हो जाती है।
  • मोबाइल के कारण मानव शरीर में बहुत सारी बीमारियो हो सकती है।
  • मोबाईल फोन लोगों के दिमाग को कमजोर बना देता हैं।
  • आज कल मोबाईल फोन के कारण फिजूल खर्च बढ़ जाता है।
  • आज कल सभी लोग मोबाइल फोन में अपने गोपनीय जानकारी रखते है, जिसे मोबाईल हैकिंग के कारण ओ जानकारी गुमा सकते है।
  • इस युग में मोबाईल फोन में इंटरनेट होने से बच्चों को गलत जानकारीया मिल सकती है।
  • अभी लोगों चोटे बच्चों को भी मोबाईल फोन का इस्तेमाल करने देते है, जिस से उनका मानसिक व्यहवार बिगड़ सकता है।