मोबाईल फोन से कम्प्यूटर में इन्टरनेट कैसे चलाये? | How To use Internet From Mobile to Computer in Hindi
How To use Internet From Mobile to Computer in Hindi: अभी वर्तमान समय में इन्टरनेट सभी इन्सान की दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गया है। हम आपको मोबाईल फोन से कम्प्यूटर में इन्टरनेट कैसे चलाये यह सिखाएंगे। इस से आप अपने कम्प्यूटर में इन्टरनेट का लाभ उठा पाएंगे। हम आपको मोबाईल से कम्प्यूटर में इन्टरनेट सलाने के दो आसान तरीके बताएंगे। तो आप सीखना चाहते है तो हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़े।
मोबाइल से कम्प्यूटर में इन्टरनेट चलने के दो आसान तरीके है। और इस दो तरीके के बारे में हम आपको आधिक जानकारी दे रहे हैं।
मोबाइल के फायदे और नुकसान | Mobiles Advantage and Disadvantage Hindi
मोबाईल फोन के जरिए
आपके मोबाइल फोन से कम्प्यूटर में इन्टरनेट चालाने के दो आसान प्रणाली है।इस प्रणाली उपयोग करना आसान है। और अह प्रणाली नीचे मुजब है।
यूएसबी केबल के जरिए
इस प्रणाली में आपको मोबाईल फोन को यूएसबी केबल के जरिए कम्प्यूटर से जोड़ना पड़ेगा। बाद में आप अपने मोबाइल डेटा को चालू करना होगा। और यूएसबी टेथरिंग को भी चालू करना पड़ेगा।
यह प्रणाली को इस्तेमाल करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलोव कर सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को यूएसबी केबल से कम्प्यूटर से जोड़े।
- बाद में मोबाईल फोन के सेटिंग में जाना पड़ेगा ।
- सेटिंग में जाकर Networks में More option पर Tap करना होगा ।
- मोबाईल फोन में जाकर अपने मोबाइल डेटा को चालू कर ना पड़ेगा।
- बाद में मोबाइल फोन में USB टेथरिंग को भी चालू करना होगा।
- इन सभी ऑप्शन को चालू करने के बाद कम्प्यूटर में इन्टरनेट का लाभ उठा सकते है।
- और इस प्रणाली का उपयोग कर के कम्प्यूटर में इन्टरनेट चला सकते है।
मोबाइल हॉटस्पॉट के जरिए
यह प्रणाली आपको अपने मोबाइल फोन में ही उपलब्ध मिलती है। मोबाईल से कम्प्यूटर में इन्टरनेट चलाने के लिए Wi-Fi एडेप्टर होना जारुरी है। क्योंकि इस के जरिए आप कम्प्यूटर से जुड़ पाएंगे।
मोबाईल हॉटस्पॉट को इस्तेमाल करने के लिए नीचे बनाई गई स्टेप को फ़ॉलोव करे।
- सब से पहले आपको मोबाईल सेटिंग में जाना पड़ेगा।
- मोबाईल सेटिंग में जाकर मोबाईल डेटा को चालू करना पड़ेगा।
- मोबाइल के सेटिंग्स में जाकर आपको पोर्टेबल-हॉटस्पॉट पर टैप करना होगा |
- प्रोटेबल हॉटस्पॉट में जाने के बाद आपको हॉटस्पॉट को चालू कर ना होगा।
- अब आपको कम्प्यूटर में Wi -Fi को चालू कर ना होगा।
- कम्प्यूटर के Wi -Fi को मोबाईल हॉटस्पॉट के साथ कनेक्ट कर ना पटेगा।
- कनेक्ट कर ने के लिए आपके मोबाइल हॉटस्पॉट के पासवर्ड को डालना पड़ेगा।
- इस सभी ऑप्शन को चालू कर के हॉटस्पॉट के जरिए कम्प्यूटर में इन्टरनेट चला सकते है।
आपको ऊपर बताई गई 2 आसान तरीके से आप मोबाईल फोन के जरिए कम्प्यूटर में इन्टरनेट चला सकते है।
Mobile Banking kya Hai? | मोबाइल बैंकिंग क्या है? | Mobile Banking in Hindi