Mobile Banking kya Hai? | मोबाइल बैंकिंग क्या है? | Mobile Banking in Hindi

Mobile Banking kya hai

मोबाईल बैंकिंग क्या है ? | Mobile Banking kya Hai?

Mobile Banking kya Hai? and Mobile Banking In Hindi: भारत में दो वर्ष में बैंक की कार्यप्रणाली में बड़ा परिवर्तन आया है। अभी बैंकिंग इतनी आसान हो गए है कि लोग अपने मोबाईल फोन का इस्तेमाल करके पैसे की लेन- देन कर सकते है। वर्तमान में बैंकिंग क्षेत्र बहुत सुरक्षित हो गया है। अब मोबाइल बैंकिंग आने से आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब आप मोबाईल के जरिए कहीं भी पैसे की लेंन- देन कर चकते है। आपको कुच भी खरीद ना हो तो आप मोबाईल के माध्यम से उनको रुपए दे चकते है। मोबाईल बैंकिंग के माध्यम से आप अपने बैंक खाते का बैलेंस जान सकते है।अब इस प्रकार की बैंकिंग शहेरो में दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है।

अब में आपको मोबाईल बैंकिंग करने लिए उपलब्ध एप्लिकेशन के बारे में अधिक जानकारी दे रहा हूं।

 

मोबाईल बैंकिंग की उपलब्ध एप्लिकेशन

अभी वर्तमान समय में Mobile Banking करने के लिए कई सारे सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन उपलब्ध है।आप को ये सभी एप्प गूगल प्ले स्टोर या फिर आपके बैंक के वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं ।

मोबाइल के फायदे और नुकसान | Mobiles Advantage and Disadvantage Hindi

 

यूपीआई / Unified Payments Interface

इस प्रणाली को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के जरिए प्रोसहन दिया गया है। यह मोबाईल की ऐप्स जीजसे आप कहीं भी पैसे चुका चकते है। इस प्रणाली को चलाने के लिए इंटरनेट चलने वाला स्मा्टफोन होना आवश्यक है। वर्तमान में लगभग 21 बैंक ने इस प्रणाली से ग्राहक  को सुविधा दी गई है।

 

मोबाइल वॉलेट/Digital Wallet

मोबाइल बैंकिंग में ये सबसे अच्छा और नया तकनीक है।यह एक बटुआ जिस से कभी भी पैसे दे और ले भी सकते है।इस प्रणाली के कई ऐप्स उपलब्ध हैं। अभी वर्तमान में पेटीएम वॉलेट (PAYTM) के नाम से बहुचर्चित है। डिजिटल वॉलेट आप के बैंक से नहीं जुड़ा होता है।इस वॉलेट में आप को जितने यूज करने हो इतने पैसे डाल सकते है।यह वॉलेट का इस्तेमाल चोटे पेमेंट और खर्च चुकाने ज्यादा होता है।

अब में आपको मोबाईल बैंकिंग से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे मैं अधिक जानकारी दे रहा हु।

 

मोबाईल बैंकिंग के फायदे

  • मोबाईल बैंकिंग आने से ग्राहक को बैंक के चक्कर लगाने बंध हो गए हैं।
  • अभी वर्तमान समय में सबके पास मोबाईल फोन होने से फिजूल खर्च भी बसता है।
  • इस प्रणाली से ग्राहक घर बैठे सभी तरह के बिल को चुका चकता है।
  • इस वर्तमान युग में मोबाईल बैंकिंग अन्य बैंकिंग से सस्ती होती है।
  • मोबाईल बैंकिंग का इस्तेमाल करके ग्राहक घर बैठे किसी भी समय कहीं पे भी बैंकिंग कर सकता है।
  •  अभी वर्तमान में बैंक द्वारा दी गई एक विनामुल्य सुविधा है।
  • मोबाईल बैंकिंग को यूज करके ग्राहक कभी भी अपना बैंक के खाते को चेक कर सकता है।
  •  इस प्रणाली को यूज करने के लिए ग्राहक हो बैंक द्वारा ऐप्स दी जाती है।
  • मोबाईल बैंकिंग का इस्तेमाल करके ग्राहक जल्द पैसे की लें देन कर सकता है।
  • यह प्रणाली से इस्तेमाल करके ग्राहक को बैंक द्वारा सेफ्टी प्राप्त होती है।

 

मोबाईल बैंकिंग के नुकसान

  • इस युग में मोबाईल फोन से ग्राहक मोबाईल बैंकिंग करता है तो मोबाईल हैकिंग का भय रहता है।
  • मोबाईल बैंकिंग करते समय नेटवर्क डाउन होने पर पैसे पेंटिंग हो सकते है।
  • इस प्रणाली का इस्तेमाल कई ऐप्स के द्वारा होता है तो ऐप्स के द्वारा धोका भी हो सकता है।
  • अभी वर्तमान में सभी के पास स्मार्ट फोन होता है, लेकिन ना होतो ग्राहक मोबाईल बैंकिंग नहीं यूज कर सकता है।
  • मोबाईल बैंकिंग यूज करने के लिए कई बैंक द्वारा चार्ज लिया जाता है,इस से फिजूल खर्च बढ़ते है।
  • अभी मोबाईल चोरी होने पर अपने मोबाईल बैंकिंग का गलत इस्तेमाल हो सकता है।
  • इस युग में कई ऐसे ऐप्स द्वारा मोबाईल बैंकिंग को हेक किया जा सकता है।
  • मोबाईल बैंकिंग करते समय ग्राहक हो सावधानियां बरतनी पड़ती है।